भारत के संविधान की सभी अनुसूची को याद करने की ट्रिक

भारत के संविधान की सभी अनुसूची को याद करने की ट्रिक: कम्पटीशन परीक्षा में भारतीय संविधान की अनुसूची से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इस हिसाब देखा जाये तो सभी परीक्षा जैसे एसएससी, रेलवे, व्यापम, लोक सेवा आदि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको भारत के संविधान की सभी अनुसूची कंठस्थ याद होना चाहिए.
किसी भी चीज को सामान्य तरीके से पढ़ा जाये तो वह लम्बे समय तक याद नहीं रहता, वहीँ ट्रिक के साथ पढ़ा जाये तो लम्बे समय तक याद रहता है. इस लेख में भारत के संविधान की सभी अनुसूची को याद करने की ट्रिक बताने वाले हैं.

भारत के संविधान की सभी अनुसूची को याद करने की ट्रिक

पहली अनुसूची

भारत के संविधान की पहली अनुसूची में राज्यों के नाम का उल्लेख है.
याद करने की ट्रिक: किसी भी पुस्तक के पहला पेज में अध्याय नाम की सूची होती है वैसी ही संविधान की पहली अनुसूची में राज्यों के नाम की सूची दी गयी है.

दूसरी अनुसूची

इस अनुसूची में महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान पदाधिकारियों के वेतन भत्ते आदि का विवरण है.
याद करने की ट्रिक: दो नम्बरी काम पैसों से सम्बंधित होता है, ऐसे ही दूसरी अनुसूची में वेतन भत्ते दिए गये हैं.

तीसरी अनुसूची

इस अनुसूची में विभिन्न पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण करने से सम्बंधित प्रावधान है.
याद करने की ट्रिक: “शपथ” में तीन अक्षर है, अतः तीसरी अनुसूची में शपथ याद रखेंगे.

चौथी अनुसूची

चौथी अनुसूची में राज्यसभा में राज्यों के सीटों का बंटवारा से सम्बंधित प्रावधान है.
याद करने की ट्रिक: जहाँ “चार” लोग बैठते हैं वहां “सभा” बन जाती है. चार अर्थात चौथी अनुसूची, सभा अर्थात राज्यसभा.

पांचवी अनुसूची

इस अनुसूची में SC & ST क्षेत्रों के प्रशासन का उल्लेख है.
याद करने की ट्रिक: SC & ST में ‘S’ की बनावट ‘5’ जैसा है. इस प्रकार हम कह सकते हैं पांचवी अनुसूची SC&ST से सम्बंधित है.

छठी अनुसूची

इस अनुसूची में पूर्वोत्तर के चार राज्य मिजोरम, असम, त्रिपुरा, मेघायल राज्य के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन व नियंत्रण का वर्णन है.
याद करने की ट्रिक: चार व छः गणित अंक है. अतः हम याद रख सकते हैं कि चार राज्य के प्रशासन का उल्लेख छठी अनुसूची में है.

सातवीं अनुसूची

इस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के विभाजन का उल्लेख है.
याद करने की ट्रिक: ‘शक्ति’ शब्द में ‘सात’ शब्द के अक्षर स और त शामिल है. शक्ति सातवी बोलने पर लगभग एक ही उच्चारण का प्रयोग होता है. शक्ति सातवी शक्ति सातवी ……. बोलकर भी इस अनुसूची को याद कर सकते हैं.

आठवीं अनुसूची

आठवीं अनुसूची में मानक भाषा का उल्लेख है.
याद करने की ट्रिक: आभा. आ – आठवीं, भा – भाषा.

नौवीं अनुसूची

इस अनुसूची में राज्यों के संपत्ति अधिग्रहण से सम्बन्धी प्रावधान है. राज्यों द्वारा की जाने वाली संपत्ति अधिग्रहण की कार्यवाही को किसी भी न्यायालयों में चुनौती/अपील नहीं की जा सकती जब तक कि मूल अधिकार का हनन न हो रहा हो.
याद करने की ट्रिक: नौवीं का प्रथम अक्षर है ‘नो'(NO) यानि ‘नहीं’. संपत्ति अधिग्रहण को किसी भी न्यायालय में चुनौती ‘नहीं’ दी जा सकती. इस प्रकार नौवीं अनुसूची को नो से याद रख सकते हैं.

दसवीं अनुसूची

दसवीं अनुसूची में दल-बदल सम्बन्धी प्रावधान है.
याद करने की ट्रिक: दल और दसवीं का पहला अक्षर ‘द’ है. इस प्रकार हम दल-बदल को दसवीं से याद कर सकते हैं.

ग्यारहवीं अनुसूची

इस अनुसूची में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रशासन के लिए पंचायती राज का उल्लेख किया गया है.
याद करने की ट्रिक: ग्यारहवीं और ग्रामीण शब्द का पहला अक्षर ‘ग’ है, इस प्रकार ग्यारहवीं व ग्रामीण को याद रख सकते हैं.

बारहवीं अनुसूची

इस अनुसूची में शहरी प्रशासन से सम्बन्धी प्रावधान का उल्लेख है.
याद करने की ट्रिक: आप जानते ही हैं कि शहर का विकास ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में एक कदम आगे ही रहती है. इस प्रकार हम याद रख सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र का प्रशासन ग्यारहवीं अनुसूची में हैं तो इससे एक कदम आगे यानि बारहवीं अनुसूची में शहरी प्रशासन का उल्लेख होगा.
उम्मीद है आपको भारत के संविधान की सभी अनुसूची को याद करने की ट्रिक पसंद आया होगा तो इसे शेयर जरुर करें. ऐसे ही मजेदार ट्रिक्स पाने के लिए इस वेबसाइट पर बने रहें याद नीचे दिए लिंक से whatsapp group ज्वाइन कर लेवें.




2 thoughts on “भारत के संविधान की सभी अनुसूची को याद करने की ट्रिक”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *