Organization of the Department of Posts in Hindi with Quiz PDF

Organization of the Department of Posts in Hindi (भारतीय डाक विभाग का संगठन, पीडीएफ नोट्स व प्रश्नोत्तरी हिन्दी में ): डाक विभाग, भारत सरकार के कामकाज के सुचारू संचालन के लिए कई मैनुअल और गाइड बनाए गए हैं, जिसमें विभिन्न अधिकारी – कर्मचारी, कार्यालय आदि के कार्यों के लिए दिशानिर्देश हैं। इन दिशानिर्देशों का पालन करते हुए विभाग संचालित होता है।

इस लेख में हम जानेंगे डाकघर गाइड भाग 1 (Post Office Guide Part 1 in Hindi) में दिए गए चैप्टर भारतीय डाक विभाग का संगठन (Organization of the Department of Posts in Hindi) के बारे में। साथ ही लेख के अंत में प्रश्नोत्तरी (Organization of the Department of Posts Quiz PO Guide Part 1 Quiz in Hindi) भी देंगे ताकि आपकी तैयारी अच्छी हो सके।

Organization of the Department of Posts in Hindi

वर्तमान प्रणाली से कार्य की जाने वाली डाकघर की स्थापना वर्ष 1854 में डाकघर अधिनियम 1854 की द्वारा की गयी थी. भारतीय डाक विभाग भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होता है। वर्तमान में संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव है व संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान हैं. डाक विभाग का सचिव श्री विनीत पाण्डेय हैं.

डाक विभाग, महानिदेशक के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करते हैं. वर्तमान में श्री आलोक शर्मा महानिदेशक हैं.

विभाग के संचालन के लिए डाक सेवा बोर्ड (Postal Service Board) स्थापित है जोकि विभाग का सर्वोच्च प्रबंधन संस्था (apex management body) है. इस बोर्ड में अध्यक्ष, एडिशनल निदेशक के अलावा 6 सदस्य शामिल होते हैं. प्रत्येक सदस्य विभिन्न क्षेत्रों की कार्यों की नियंत्रण व देखरेख करते हैं.

अपर महानिदेशक और वित्तीय सलाहकार बोर्ड द्वारा विशेष आमंत्रित किये जाते हैं, जो बोर्ड को वित्त सम्बन्धी सलाह प्रदान करते हैं. DDG व ADG मुख्यालय से ही बोर्ड को विशेष कार्य क्षेत्र में सपोर्ट देते हैं. वर्तमान में पोस्टल सर्विस बोर्ड के अध्यक्ष, निदेशक व सभी सदस्यों की जानकारी नीचे दी गयी है.

पोस्टल सर्विस बोर्ड एक नजर में –

  • श्री विनीत पाण्डेय जी, सचिव, डाक विभाग एवं अध्यक्ष- डाक सेवा बोर्ड
  • श्री आलोक शर्मा, महानिदेशक (डीजी) (डाक)
  • श्री संजय शरण, सदस्य (प्रौद्योगिकी)
  • सुश्री मंजू पांडे, सदस्य (बैंकिंग और डीबीटी)
  • सुश्री स्मिता कुमार, अपर महानिदेशक (समन्वय)
  • सुश्री मंजू पांडे (अति. प्रभार), सदस्य (कार्मिक)
  • मेजर जनरल दामोदर वसंत महेश, सदस्य (पीएलआई) – अध्यक्ष, पीएलआई निवेश बोर्ड
  • सुश्री अलका झा, सदस्य (योजना और मानव संसाधन विकास)
  • सुश्री ऐंद्री अनुराग, सदस्य (संचालन)

डाक विभाग का प्रशासन प्रणाली (Governance System)

सम्पूर्ण भारत में डाक कार्य का निष्पादन तभी संभव है जब इसे कई क्षेत्र में विभाजित कर नियंत्रण किया जाये. देशभर में डाक सेवाएँ देने के लिए 23 परिमंडल (सर्किल) बनाये गए हैं. प्रत्येक परिमंडल एक या एक से अधिक राज्यों का डाक संचालन & प्रशासन देखता है, जैसे – केरल परिमंडल केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप डाक प्रशासन का नियंत्रण करता है. Organization of the Department of Posts in Hindi

सभी परिमंडल (Circle) और उसके मुख्यालय तथा कार्य क्षेत्र राज्य

  1. असम – गुवाहाटी
  2. कर्नाटक – बेंगलुरु
  3. बिहार – पटना
  4. छत्तीसगढ़ – रायपुर
  5. महाराष्ट्र – मुंबई (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – गोवा)
  6. दिल्ली – नई दिल्ली
  7. उत्तराखंड – देहरादून
  8. हिमाचल प्रदेश – शिमला
  9. गुजरात – अहमदाबाद (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – दमन एवं दीव, दादर व नगर हवेली)
  10. झारखण्ड – रांची
  11. आंध्रप्रदेश – विजयवाड़ा
  12. उड़ीसा – भुवनेश्वर
  13. हरियाणा – अम्बाला
  14. जम्मू & कश्मीर – श्रीनगर
  15. उत्तरप्रदेश – लखनऊ
  16. केरल – तिरुवनंतपुरम (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – लक्षद्वीप)
  17. तमिलनाडु – चेन्नई (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – पुडूच्चेरी)
  18. पंजाब – चंडीगढ़ (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़)
  19. मध्यप्रदेश – भोपाल
  20. राजस्थान – जयपुर
  21. पश्चिम बंगाल – कोलकाता
  22. पूर्वोत्तर – शिलांग (6 राज्य शामिल – मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश)
  23. तेलंगाना – हैदराबाद

परिमंडल प्रमुख मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (CPMG) होते हैं. परिमंडल के अंतर्गत डाक क्षेत्र (Postal region) कार्य करता है जिसके प्रमुख पोस्टमास्टर जनरल होते हैं. डाक क्षेत्र के अंतर्गत रेल डाक सेवा संभाग/डाक संभाग कार्य करता है जिसका अधीक्षक (RMS में)/ प्रवर अधीक्षक (डाक संभाग में) प्रमुख होते हैं.

उपरोक्त डाक परिमंडल (Circle) के अलावा एक और सर्किल कार्य करता है वह है ‘बेस सर्किल’. यह सेना डाक सेवा (Army Postal Service) के रूप में कार्य करता है. सेना डाक सेवा का मुख्यालय नई दिल्ली में है. ये सेना की डाक सम्बन्धी कार्य प्रदान करता है. बेस सर्किल का प्रमुख अपर महानिदेशक (Additional Director General) जोकि मेजर जनरल रैंक के अधिकारी होते हैं. Organization of Postal Department in Hindi

सेना डाक सेवा (APS) में 75% कर्मचारी डाक विभाग से और बाकि 25% कर्मचारी सेना से भर्ती किये जाते हैं.

Organization of the Department of Posts in Hindi से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

डाक प्रशिक्षण केंद्र (Postal traning center PTC) की संख्या 6 हैं –

  1. वड़ोदरा, GJ
  2. मैसूर, KA
  3. मदुरै, TA
  4. गुवाहाटी, AS
  5. दरभंगा, BR
  6. सहारनपुर, UP

चलते-फिरते (मोबाइल) डाकघर बम्बई डाकघर से सम्बंधित है.

प्रत्येक सर्किल में एक GPO (जनरल पोस्ट ऑफिस) स्थापित है. देशभर में कुल 24 GPO हैं. दिल्ली सर्किल में 2 GPO है – दिल्ली GPO व नई दिल्ली GPO.

पोस्टल स्टाफ कॉलेज गाजियाबाद में है.

डाक संभागों/मंडल की संख्या – 450

RMS संभाग की संख्या – 69

रात्रिकालीन डाकघर (Night Post office) की संख्या – 115

प्रधान डाकघर की संख्या – 810

उपडाकघर – 24313

शाखा डाकघर – 131311

डाक वस्तु भंडार (PSD) – 26

सर्किल स्टाम्प डिपो (CSD) – 1

नेशनल सर्किल हब – 91

Intra Circle Hub (ICH) – 150

डाक क्षेत्र (Postal region) – 54

अंतरर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट के तहत शामिल देशों की संख्या (documented and commercial) – 100

अंतरर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट के तहत शामिल देशों की संख्या (only documented) – 6

GDS/MTS/Postman/PA Book-Hindi – Order   

Organization of the Department of Posts Questions in Hindi

वर्तमान में संचार राज्य मंत्री हैं कौन है?

बेस सर्किल, सेना डाक सेवा (APS) के प्रमुख को आर्मी के किस न्यूनतम रैंक के अधिकारी होना चाहिए?

देशभर में डाक विभाग को कितने परिमंडल में विभाजित किया गया है?

बेस सर्किल व मोबाइल डाकघर क्रमशः किससे सम्बंधित है?

परिमंडल, डाक क्षेत्र व मंडल के प्रमुख को क्रमशः चयन कीजिये –

डाक सेवा बोर्ड में सदस्यों की संख्या है?

छत्तीसगढ़ परिमंडल का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?

आँध्रप्रदेश परिमंडल का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?

अंतरर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट के तहत शामिल देशों की संख्या (only documented – प्रलेखित) है –

निम्नलिखित में से कौन-सा डाक विभाग का सर्वोच्च प्रबंधन निकाय है?

प्रत्येक परिमंडल में एक जनरल डाकघर स्थित होते हैं परन्तु एक ऐसा परिमंडल है जहाँ दो जनरल डाकघर है, वह कौन-सा परिमंडल है?

प्रौद्योगिकी क्षेत्र से सम्बन्धी डाक सेवा बोर्ड के सदस्य हैं –

देशभर में कितने डाक वस्तु भंडार (PSD) हैं?

डाक सेना बोर्ड में डाक विभाग व सेना के कर्मचारी का अनुपात क्रमशः है-

विभाग के प्रशासनिक कार्य किसके नियंत्रण से संचालित होता है?

उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित डाक प्रशिक्षण केंद्र किस शहर में है?

डाक सेवा बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?

आधुनिक प्रणाली के डाकघर की स्थापना किस अधिनियम के माध्यम से हुई थी?

गोवा राज्य के डाक प्रशासन का नियंत्रण किस परिमंडल के अधीन है?

पूर्वोत्तर परिमंडल में कितने राज्य शामिल हैं?

सेना डाक सेवा का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर नीचे दी गयी प्रश्नोत्तरी में है. उपरोक्त लेख पढ़कर नीचे दिए गए भारतीय डाक विभाग का संगठन प्रश्नोत्तरी हल करें. ऐसा करने आपकी तैयारी और मजबूत होगी है.

डाक विभाग का संगठन – प्रश्नोत्तरी

[ays_quiz id=”2″]

   Quiz PDF Download

उपरोक्त लेख Organization of the Department of Posts in Hindi with Quiz PDF है. इसी तरह के महत्वपूर्ण लेख पाने के लिए व विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए studymanch.com वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहें.





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *