Disclaimer

शब्द परिभाषा : निम्नलिखित डिस्क्लेमर में ‘हमारे वेबसाइट’ का तात्पर्य ‘www.studymanch.com’ अथवा ‘studymanch.com से सम्बंधित सम्पूर्ण उपडोमेनयुक्त वेबसाइट’ अथवा ‘studymanch.com का कॉपीराइट सुरक्षित किसी भी प्रकार का फ़ाइल’  होगा। 
Book/e-Book/किसी Product के लिए डिस्क्लेमर
  1. इस पुस्तक (नोट्स) में प्रकाशित सम्पूर्ण सूचनाएं, जानकारियां, तथ्य, ज्ञान आदि को भलीभांति परखा/जाँचा गया है। फिर भी कोई सूचनाएं, जानकारियां, तथ्य गलत पाया जाता है तो इसके लिए प्रकाशक/संपादक/मुद्रक/लेखक जिम्मेदार नहीं होगा।
  2. इस पुस्तक (नोट्स) पर दी गयी सूचनाएं, जानकारियां, तथ्य, ज्ञान आदि को ग्रहण/आत्मसात करने से पूर्व विचार कर लें कि किसी सूचनाएं/जानकारियां/तथ्य/ज्ञान पर दावा आपत्ति के लिए इसे प्रमाणिक दस्तावेज के रूप में पेश नहीं किया जा सकता।
  3. इस पुस्तक (नोट्स) में मौजूद कुछ सूचनाएं/जानकारियां/तथ्य/ज्ञान आदि को विभिन्न माध्यमों जैसे – आधिकारिक अधिसूचनाएं & आदेशों, सम्बंधित पुस्तक, इन्टरनेट, सोशल मीडिया आदि से एकत्र कर मूल रूप दिया गया है। ऐसे में अगर कॉपीराइट उल्लंघन का कोई मामला सामने आता है तो इसके लिए प्रकाशक/संपादक/मुद्रक/लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। इस तरह के मामलों में कृपया हमसे संपर्क करें व उचित सबूत मिलने पर हम अगले संस्करण के प्रकाशन में सम्बंधित सामग्री हटा देंगे। हमारा ई-मेल: contact@studymanch.com

1. उपयोग की शर्तें:

प्रिय आगंतुक, www.studymanch.com अथवा हमारे वेबसाइट पर बताई गयी जानकारी आप अपनी मर्जी से पढ़ रहे हैं, इस पर हमारे/StudyManch का किसी प्रकार का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष दबाव नहीं हैं। अगर studymanch वेबसाइट पर बताई गयी जानकारी से आपको किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। अगर studymanch वेबसाइट की किसी लेख से आपको आपत्ति है तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।

2. कॉपीराइट नीति:

“studymanch.com © सर्वाधिकार सुरक्षित”। भारतीय विधि ‘कॉपीराइट एक्ट 1957’ के तहत रजिस्टर्ड। studymanch वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा  ‘डाटा प्रोटेक्शन एक्ट’ के तहत सुरक्षित है। इसके अलावा studymanch DMCA के तहत डाटा सिक्योर है जोकि ऑनलाइन अथवा इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा को कॉपीराइट सुरक्षा प्रदान करता है।
studymanch वेबसाइट के किसी भी अंश का  प्रकाशन अथवा उपयोग, प्रतिलिपिकरण, ऐसे यंत्र में भंडारण जिससे इसे पुनः प्राप्त किया जा सकता हो या स्थानांतरण या किसी भी रूप में या किसी भी विधि से (इलेक्ट्रॉनिक, यांत्रिकी, फोटो प्रतिलिपि, रिकॉर्डिंग या किसी अन्य प्रकार से) studymanch वेबसाइट संचालक/मालिक/संपादक/प्रकाशक की पूर्वानुमति के बिना नहीं किया जा सकता।
अगर किसी अन्य व्यक्ति अपने ऑनलाइन/इंटरनेट पर मौजूद किसी भी तरह के प्लेटफॉर्म पर studymanch वेबसाइट के डाटा को बिना साभार अथवा क्रेडिट दिए साझा या शेयर करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए studymanch स्वतंत्र हैं। क्रेडिट देने के लिए भी हमसे संपर्क करना होगा.
आप सभी जानते हैं कि इंटरनेट पर कई सारी डाटा अथवा सूचनाएं अथवा अन्य प्रकार का डिजिटल सामग्री काफी मात्रा में पड़ी हुई है, जिसका कोई भी भ्रमवश व गलती से आसानी से उपयोग कर सकता है। चूँकि studymanch भी इंटरनेट पर मौजूद स्रोतों के आधार पर डाटा अथवा जानकारी प्रदान करता है। इसलिए अगर studymanch वेबसाइट पर किसी थर्ड पार्टी के डाटा मौजूद हो तो वही थर्ड पार्टी हमसे संपर्क कर अपना डाटा तुरंत हटवा सकता है। studymanch ऐसे मामलों को अधिक गंभीरता से लेता है। हमसे संपर्क करने के लिए क्लिक करें  Contact to Studymanch

3.गोपनीयता नीति:

अगर आगंतुक/ विसिटर studymanch वेबसाइट पर अथवा वेबसाइट के माध्यम से अपनी किसी भी प्रकार का डाटा (मोबाइल नंबर, व्हाट्सप्प नंबर, ईमेल एड्रेस अथवा अन्य प्रकार जिससे कि उस तक संपर्क किया जा सके) किसी भी रूप से शेयर किया है तो इन सभी प्रकार के डाटा को studymanch संग्रह करता है और studymanch वेबसाइट अथवा किसी भी प्रकार के सामग्री को प्रचार करने के लिए आगंतुक द्वारा शेयर की गयी डाटा का इस्तेमाल करते है।
आगंतुक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर/व्हाट्सएप्प नंबर/टेलीग्राम नंबर/अन्य किसी भी सोशल मीडिया से सम्बंधित नंबर को किसी भी सोशल मीडिया में समूह बनाकर studymanch वेबसाइट अथवा किसी भी वेबसाइट का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं..
चूंकि studymanch वेबसाइट पर थर्ड पार्टियों के विज्ञापन मौजूद हो सकता है, इन विज्ञापनों का प्रयोग करने से पहले उनके प्राइवेसी पॉलिसी नियम जरूर पढ़ लेना चाहिए क्योंकि थर्ड पार्टी के वेबसाइट पर studymanch वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी लागू नहीं होती।

4. हानिरहित पकड़:

studymanch वेबसाइट पर जो भी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है वह अन्य स्रोत जैसे कि इंटरनेट मीडिया, सत्यापित न्यूज चैनलों व उनके वेबसाइटों, सम्बंधित विषय में जानकारी रखने वाले जानकार आदि से प्राप्त की जाती है। कभी-कभी इनके द्वारा अथवा इंटरनेट से मिली जानकारी / सूचना गलत अथवा त्रुटी हो सकती है, जिससे studymanch वेबसाइट पर भी गलत जानकारी / सूचना उपलब्ध हो जाती है। इसलिए हम क्षमा मांगते हैं। ऐसी स्थिति में आपको हमारा सुझाव व सलाह है कि किसी भी प्रकार की जानकारी ग्रहण करने अथवा शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की अवश्य जाँच कर लें।

5.विज्ञापन व प्रायोजक:

हम studymanch वेबसाइट पर किसी थर्ड पार्टी का विज्ञापन दिखा सकते हैं। अगर आप studymanch वेबसाइट पर दिखाई गयी थर्ड पार्टी के विज्ञापन का प्रयोग करते हैं और नुकसान होता है तो इसके लिए आप और थर्ड पार्टी जिसका विज्ञापन प्रयोग किया है, जिम्मेदार होंगे, ऐसी स्थिति में studymanch की किसी भी प्रकार की जवाबदेही नहीं बनती। इसलिए studymanch वेबसाइट पर दिखाई गयी थर्ड पार्टी के विज्ञापनों का प्रयोग सोच-समझकर करें।

6.सर्वाधिकार सुरक्षित:

हम studymanch वेबसाइट पर सम्पूर्ण अधिकार रखते हैं, जब चाहे तब इसे/इसमें परिवर्तन करें अथवा बेचें अथवा किसी भी प्रकार की कृत्य करें।

7.प्राइवेसी पॉलिसी :

studymanch वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ने के लिए क्लिक करें, Privacy Policy of studymanch.com
studymanch वेबसाइट की डिस्क्लेमर में समयानुसार कभी भी परिवर्तन किया जा सकता है, इस हेतु अपडेट रहने के लिए समय-समय पर studymanch डिस्क्लेमर का अवलोकन करते रहें।
studymanch डिस्क्लेमर में आखिरी बार परिवर्तन 28-04-2022 तारीख को किया गया।