GDS Video Course in Hindi with Notes Book for Departmental Exam 2023

GDS Video Course in Hindi with Notes Book for Departmental Exam 2023: खुशखबरी! StudyManch द्वारा निर्मित GDS Book in Hindi की अपार सफलताओं के बाद हम GDS Course in Hindi लांच कर रहे हैं.

जिसमें विडियो के माध्यम से आपको पढने-समझने में और आसान व मजेदार होगी. इस कोर्स में विडियो के साथ-साथ short नोट्स और e-पुस्तक भी उपलब्ध करवाया जायेगा. कोर्स के बारे में नीचे ज्यादा जानकारी दी गयी है.

डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों के पदोन्नति हेतु विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा आयोजित किये जाते हैं. GDS Departmental Exam परीक्षा में पात्र GDS भाग लेते हैं.

Go to Course list to BUY

विभिन्न पदों के लिए विभिन्न परीक्षा वर्ष में एक बार होता है. जैसे – ग्रामीण डाक सेवक से डाक सहायक परीक्षा व ग्रामीण डाक सेवक से पोस्टमैन/मेल गार्ड व एमटीएस परीक्षा.

कोर्स (GDS Video Course in Hindi with Notes Book for Departmental Exam) के माध्यम से इन परीक्षाओं की अच्छी से तैयारी किया जाये तो चयन होने की संभावना अधिक होती है. क्योंकि विभागीय परीक्षा में प्रतियोगिता स्तर निम्न होती है.

चूँकि विभागीय परीक्षा होने की वजह से इन्टरनेट अथवा ऑफलाइन मार्केट में इसके लिए जरूरी कंटेंट नहीं मिल पातें. अगर मिल भी जाये तो बहुत महंगे होते हैं वो भी केवल पुस्तक मात्र ही.

इन्ही सभी समस्यायों के दृष्टिगत हमनें ग्रामीण डाक सेवक विभागीय परीक्षा वर्ष 2023 के लिए कोर्स (GDS Video Course in Hindi with Notes Book for Departmental Exam 2023) तैयार किये हैं.

इस कोर्स से GDS Departmental Exam की तैयारी करने में काफी मददगार व आसान होगी। क्योंकि हमने इस GDS Course in Hindi में उम्मीदवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अध्ययन सामग्री उपलब्ध करायें हैं.

अतः आप सभी GDS साथियों से आग्रह है कि वे इस कोर्स को जरुर खरीदें. इस कोर्स की वैधता लाइफटाइम रहेगी.

GDS Video Course in Hindi की आवश्यकता क्यों पड़ी?

पिछले तीन वर्षों 2020, 2021,2022 में StudyManch द्वारा निर्मित GDS Book in Hindi की अपार सफलताओं के बाद हम GDS Course in Hindi लांच कर रहे हैं.

हमारे द्वारा तैयार की गयी पीडीएफ बुक की खूब ऑनलाइन बिक्री हुई है और GDS साथियों को बहुत पसंद आया है. पसंद आये भी क्यों न, इसमें सरल शब्दों व वाक्यों का प्रयोग जो हुआ है. जिससे पढने व समझने में आसानी होती है.

GDS Departmental Exam Course in Hindi की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि –

  • हिंदी माध्यम के GDS साथियों को कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए
  • विडियो के माध्यम से पढ़ाने के लिए
  • बोधगम्यता प्रदान करने के लिए
  • सस्ते दाम पर कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए
  • इन्टरनेट समस्या हो तो GDS PenDrive Course in Hindi सम्बंधित GDS के पते पर भेजने के लिए

कई GDS साथियों ने विडियो कोर्स की मांग की थी. कुछ साथियों की समस्या थी कि youtube वगैरह पर ठीक से विडियो उपलब्ध नहीं है. जिससे डाक विभागीय परीक्षा की तैयारी कर सके. अगर विडियो उपलब्ध है भी तो वे पुस्तक देखकर ज्यों का त्यों पढ़ाते हैं.

इसके अलावा अगर देखा जाये तो जिनको पढने का आदत नहीं है उन्हें पुस्तक पढने और समझने में कठिनाई होती है. उनके लिए विडियो से पढाई करना आसान होता है.

कोर्स में क्या-क्या शामिल है?

GDS Exam Video Course in Hindi को कई चीजों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. जैसे – पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार, परीक्षा स्तर, प्रश्न स्तर, कम्पटीशन स्तर, कट ऑफ मार्क्स वगैरह.

इन सभी के विश्लेषण उपरांत कोर्स तैयार किया गया है ताकि उचित अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाया जा सके.

GDS Exam Video Course in Hindi में शामिल सामग्रियां निम्नलिखित है –

  • विडियो कोर्स हिंदी में शॉर्टनोट्स, रंगीन हाईलाइट्स के साथ (अलग से नोट्स बनाने के आवश्यकता नहीं होगी)
  • e-पुस्तक, आधिकारिक सिलेबस के अनुसार
  • मांग करने पर उपरोक्त सामग्री पेनड्राइव में भरकर आपके पते पर भेजा जायेगा.

GDS Video Course in Hindi with Notes Book for Departmental Exam 2023

जीडीएस कोर्स हिंदी को तैयार करने में हमें (StudyManch Team को) कई दिनों तक बहुत मेहनत करना पड़ा है, जैसे विडियो बनाना, एडिटिंग करना, शॉर्टनोट्स व e-पुस्तक बनाना आदि.इन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के लिए वेब होस्टिंग वगैरह का खर्च अलग.

वैसे तो हम GDS e-book in Hindi के लिए बहुत कम चार्ज लिए थे न्यूनतम मात्र 149 रूपये. चूँकि विडियो बनाने के लिए अधिक मेहनत और आवश्यकताएं अधिक होती है.

इसलिए विडियो कोर्स जिसमें e-बुक, शॉर्टनोट्स भी शामिल है, GDS e-book की कीमत से थोडा ज्यादा होगा. GDS Video Course Buy Price list नीचे तालिका में दी गयी है.

Download/Buy Now

कोर्स डाउनलोड/बुकिंग करने के लिए नीचे दिए गए तालिका में अपना परीक्षा नाम के आगे दिए लिंक पर क्लिक करें –

कोर्स नामकीमत
GDS to PA/SAरू. 1500/-

Buy Now

GDS to Postman/MGरू. 1200/-

Buy Now

GDS to MTSरू. 1000/-

Buy Now

All in One

  • GDS to PA/SA
  • GDS to Postman/MG
  • GDS to MTS
रू. 2500/-

33% OFF

Buy Now

हमें उम्म्मीद है GDS साथियों के लिए हमारे द्वारा तैयार किया GDS Course in Hindi with Notes Book for Departmental Exam काफी मददगार साबित होगी.

इन्ही शुभकामनाओं के साथ आपसे आग्रह है कि इस कोर्स को अपने अन्य साथियों को खरीदने में मदद करें. कमीशन राशि के लिए हमसे संपर्क करें ईमेल एड्रेस – contact@studymanch.com पर अथवा यहाँ क्लिक करें.





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *