Type of Post Offices and Business Hours in Hindi with Quiz PDF

Type of Post Offices and Business Hours Explained in Hindi Quiz: डाकघर गाइड भाग 1 में विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण विषय दिए गये हैं. जिसमे डाकघर के प्रकार और कार्य का समय शामिल है.

डाकघर गाइड भाग 1 की धारा 2 में डाकघर के प्रकार तथा धारा 5, धारा 7 व धारा 8 में कार्य समय से सम्बंधित प्रावधान है.

इस लेख में हम Type of Post Offices and Business Hours को समझायेंगे और अंत में प्रश्नोत्तरी भी देंगे, जिससे अपनी तैयारी को परख सकें.

Type of Post Offices explained in Hindi

डाकघर गाइड भाग 1 की धारा 2 के अनुसार डाकघर के तीन प्रकार हैं, जो निम्लिखित है –

  1. प्रधान डाकघर
  2. उपडाकघर
  3. शाखा डाकघर

प्रधान डाकघर – Head Post Office

प्रधान डाकघर सामान्यतः शहरों में स्थित होते हैं. प्रधान डाकपाल (Head Postmaster) प्रधान डाकघर के प्रभारी होते हैं.

अधिकांश प्रधान डाकघर के प्रधान डाकपाल राजपत्रित अधिकारी होते हैं जोकि डाक अधीक्षक के सभी अधिकारों के वहन के लिए पात्र हैं.

राजपत्रित अधिकारी वाले प्रधान डाकघर प्रथम श्रेणी प्रधान डाकघर होते हैं.

प्रधान डाकघर उपडाकघर के लेखा कार्यालय के रूप में कार्य करता है.

उपडाकघर – Sub Post Office

प्रभारी – उपडाकपाल उपडाकघर के कार्यभार में होते हैं.

यह शाखा डाकघर के लिए लेखा कार्यालय है.

कार्य और कर्मचारी के आधार पर उपडाकघर (Sub Post Office) के तीन प्रकार हैं –

  1. A वर्ग – 3 handed
  2. B वर्ग – 2 handed
  3. C वर्ग – 1 handed

डिलीवरी SO – जहाँ डाक के डिलीवरी के कार्य किये जाते हैं व पिनकोड उपलब्ध है.

नॉन-डिलीवरी SO – जहाँ केवल काउंटर लेनदेन किये जाते हैं.

शाखा डाकघर – Branch Post Office

प्रभारी – शाखा डाकपाल शाखा डाकघर के प्रभारी होते हैं.

शाखा डाकपाल ग्रामीण डाक सेवक से आते हैं. जरूरत पड़ने पर MTS को भी शाखा डाकघर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

सम्बंधित लेख – 

Organization of the Department of Posts in Hindi with Quiz PDF

PO Guide Part 1

   PO Guide Part 1 Hindi PDF Download

Business Hours of Post Offices

डाकघर गाइड भाग 1 में डाकघरों के लिए कार्य समय निर्धारित की गयी है जो निम्नलिखित है –

  • धारा 5 – सप्ताह में किये जाने वाले सामान्य कार्य
  • धारा 7 – रविवार व छुट्टियों के कार्य
  • धारा 8 – डाकघर की छुटियाँ

एक वर्ष में 17 पूर्ण छुट्टियाँ मिलती है, जिसमें से 12 छुटियाँ सभी सर्किल में समान व 5 छुट्टियाँ अलग-अलग होती है.

शाखा डाकघर का अधिकतम कार्य समय 5 घंटे और न्यूनतम 4 घंटे निर्धारित है.

प्रधान डाकघर व उपडाकघर का कार्य समय 8 घंटे नियत है.

HO व SO में प्रत्येक कार्यों के लिए अलग-अलग कार्य समय निर्धारित है, जैसे –

  • डाक बुकिंग व बीमा पत्र कार्य के लिए 6-7 घंटे (शनिवार को 5 घंटे या 3 बजे तक)
  • मनी ऑर्डर व बचत खाता सम्बन्धी कार्य के लिए 5 घंटे (शनिवार को 3 घंटे या 1 बजे तक)
  • उपरोक्त समय के समाप्ति के बाद विलंब शुल्क के साथ डाक बुकिंग स्वीकार किए जाते हैं, जिसमें रजिस्ट्री वस्तुओं के लिए 3 रूपये व गैर-रजिस्ट्री वस्तुओं के लिए 2 रूपये शुल्क है.

रविवार और अन्य छुट्टियों के दिन सभी डाकघर बंद रहते हैं केवल रात्रिकालीन डाकघर, प्रेस छटाई डाकघर व आरएमएस ऑफिस खुलते हैं, जहाँ रजिस्टर्ड समाचार पत्र, रजिस्टर्ड अखबारी पैकेट को बिना विलम्ब शुल्क के बुकिंग करते हैं.

छुट्टियों के दिन रात्रिकालीन डाकघर का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होती है.

छुट्टी के दिन पत्र पेटी से डाक की निकासी भी नहीं की जाती.

चल डाकघरों (Mobile Post Offices) में टिकट, डाक लेखन सामग्री बेचा जाता है तथा स्थल व हवाई डाक की बुकिंग की जाती है. कुछ चल डाकघरों को मनी ऑर्डर बुक करने की अनुमति है, जैसे – मद्रास और नागपुर के चल डाकघर.

डाकघरों का कार्य समय सर्किल प्रमुख द्वारा तय की जाती है.

डाक महानिदेशक किसी भी डाकघर का समय शाम 8:30 तक बढ़ा सकते हैं.

Type of Post Offices and Business Hours Quiz in Hindi

डाकघर गाइड भाग 1 के किस धारा में डाकघरों के प्रकार से संबंधित प्रावधान है?

डाकघर गाइड भाग 1 में डाकघरों के कितने प्रकार बताए गए हैं?

प्रथम श्रेणी के प्रधान डाकघर के संबंध में निम्नलिखित में से क्या असत्य है?

वितरण उप डाकघर में स्वयं के _______ होते हैं.

प्रथम श्रेणी के प्रधान डाकघर के प्रधान डाकपाल निम्नलिखित में से किस अधिकारी के अधिकारों का प्रयोग करने के लिए पात्र है –

देशभर के सभी डाकघरों में एक साथ मनाई जाने वाली छुट्टियों की संख्या है –

डाकघर गाइड भाग 1 की धारा 8 संबंधित है –

शाखा डाकघर का अधिकतम कार्य समय है –

उप डाकघर में नियत समय उपरांत स्पीड पोस्ट की बुकिंग करने पर कितने रुपए विलंब शुल्क लिए जाएंगे?

रजिस्ट्री डाक वस्तुओं पर विलंब शुल्क लागू है –

चल डाकघर छुट्टियों के दिन कार्य करते हैं, यह कथन –

प्रत्येक सर्कल में अलग-अलग दिनों में मनाए जाने वाले छुट्टियाँ कितने है?

किसके द्वारा किसी भी डाकघर की समय सीमा शाम 8:30 बजे तक बढ़ाया जा सकता है?

छुट्टियों के दिन रात्रिकालीन डाकघर का कार्य समय है –

रविवार को प्रेस छटाई डाकघर में रजिस्टर्ड अखबार पैकेट को बिना विलंब शुल्क के स्वीकार किया जाता है, यह कथन –

निम्नलिखित में से किस कार्यालय में रविवार को रजिस्टर्ड समाचार पत्र की बुकिंग की जाती है –

उप डाकघर तथा प्रधान डाकघर में सामान्य कार्य दिनों में मनीआर्डर और बचत खाता से संबंधित कार्यों के लिए कितने घंटे का समय निर्धारित है?

रविवार को लेटर बॉक्स की निकासी की जाती है, यह कथन –

कोई उप डाकघर सी वर्ग का है, बताइए कि यहां कितने कर्मचारी कार्य करते हैं?

ऊपर दिए गए Type of Post Offices and Business Hours Quiz in Hindi के प्रश्नों के उत्तर के लिए नीचे दिए Quiz देखें –

[ays_quiz id=’3′]

उपरोक्त लेख Type of Post Offices and Business Hours in Hindi with Quiz PDF से सम्बंधित है. ऐसी ही जानकारी पाने के लिए studymanch वेबसाइट पर बने रहें.





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *