Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022: भारतीय थल सेना में शामिल होने के लिए ऐसे करें आवेदन

Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022: Indian Army ने आवश्यकतानुसार पदों के लिए अग्निवीर (Agniveer) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाये हैं. सम्पूर्ण भारत के कोई भी उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती रैली रायपुर 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह नौकरी (अग्निवीर) पाने के लिए पात्र उम्मीदवारों को IA (Indian Army भा.थ.से.) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.

यह परीक्षा (Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022) उत्तीर्ण करने के बाद सम्बंधित उम्मीदवार को अग्निवीर (Agniveer) का पद मिल जायेगा, जिनका जॉब लोकेशन सम्पूर्ण भारत होगा.

तिथि की बात करें तो अग्निवीर भर्ती रैली रायपुर 2022 के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (starting date) 05 Aug 2022 और अंतिम तिथि (last date) 03 Sep 2022 है.

इस परीक्षा (Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022) से सम्बंधित पूरी जानकारी नीचे दी गयी है, अवलोकन करें.

Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे Indian Army द्वारा अग्निवीर (Agniveer) भर्ती के लिए Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022 Notification का अच्छी तरह अवलोकन कर लेवें। ताकि बाद में अग्निवीर भर्ती रैली रायपुर 2022 उत्तीर्ण करने के बाद अयोग्य होने से बचा जा सके.

अग्निवीर भर्ती से सम्बंधित अध्ययन सामग्री, पाठ्यक्रम (सिलेबस), एडमिट कार्ड, Indian Army vacancy 2022 परीक्षा परिणाम व कट ऑफ मार्क्स आदि की जानकारी के लिए इस वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.

इसे भी देखें –

भारत के संविधान की सभी अनुसूची को याद करने की ट्रिक

Short summary

परीक्षा का नामअग्निवीर भर्ती रैली रायपुर 2022
भर्ती करने वाला विभाग या संस्था का नामIA (Indian Army भा.थ.से.)
पदों की संख्याआवश्यकतानुसार
आयु सीमा01 Oct 1999 से 01 Apr 2005 के बीच वर्ष
वेतनमान या सैलरी30000 – 40000 रूपये प्रति माह
शैक्षणिक योग्यता8th, 10th, 12th
आवेदन शुल्क
  • GEN- free/-,
  • OBC- free,
  • SC/ST- free/-,
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि05 Aug 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि03 Sep 2022
जॉब लोकेशनसम्पूर्ण भारत

Detail of Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022

परीक्षा का नाम

अग्निवीर के पद के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का नाम अग्निवीर भर्ती रैली रायपुर 2022 है.

भर्ती करने वाला विभाग या संस्था का नाम

इस लेख में बताया गया विज्ञापन अनुसार Agniveer का पद IA (Indian Army भा.थ.से.) द्वारा परीक्षा लेकर भर्ती किया जायेगा.

पदों की संख्या

अग्निवीर भर्ती रैली रायपुर 2022 के माध्यम से अग्निवीर के आवश्यकतानुसार पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है.

आयु सीमा

01 Oct 1999 से 01 Apr 2005 के बीच वर्ष, Indian Army अग्निवीर के आयु सीमा (Age limit) अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवार के लिए अलग अलग है. आयु सीमा की सटीक जानकारी के लिए Indian Army अग्निवीर Notification 2022 का अवलोकन करें.

वेतनमान या सैलरी

30000 – 40000 रूपये प्रति माह. अग्निवीर भर्ती रैली रायपुर 2022 के माध्यम अग्निवीर बनने पर मिलने वाले वेतनमान व सैलरी (pay scale) से सम्बंधित जानकारी के लिए Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022 Notification (अधिसूचना) का अवलोकन करें.

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता पर नजर डालें तो Indian Army अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार के पास 8th, 10th, 12th होनी चाहिए. Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022 Education qualification की अधिक जानकारी के लिए Indian Army Recruitment Notification 2022 का अवलोकन करें.

आवेदन शुल्क

Indian Army अग्निवीर Exam के लिए परीक्षा शुल्क विभिन्न वर्ग के उम्मीदवार के लिए अलग अलग है, जो इस प्रकार है –

  • सामान्य वर्ग (General) – free/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)- free/-
  • अनुसूचित जाति व जनजाति (SC/ST)- free/-
  • दिव्यांग (PH)- free/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ अग्निवीर भर्ती रैली रायपुर 2022 की

इम्पोर्टेन्ट डेट्स की बात करें तो के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 05 Aug 2022 और अंतिम तिथि (last date) 03 Sep 2022 है.

Indian Army अग्निवीर परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

के लिए Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है या इस डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें Apply online application

Agniveer Indian Army Exam Detail and Syllabus in Hindi PDF Download

अग्निवीर भर्ती परीक्षा को क्रैक करने के लिए लिखित परीक्षा देना होगा, Indian Army द्वारा जारी किये गये syllabus के अनुसार प्रश्न पूछे जायेंगे.

अग्निवीर भर्ती परीक्षा Indian Army Syllabus in Hindi PDF Download करने के लिए Indian Army के official notification देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Agniveer भर्ती हेतु Agniveer Recruitment से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए Indian Army के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखे. Agniveer Recruitment Rally Raipur 2022 के लिए नोट्स, अध्ययन सामग्री, रिजल्ट, कट ऑफ मार्क्स आदि की जानकारी के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करें..





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *