Daily Current Affairs: 03 नवम्बर 2022 की महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स व मुद्दे

03 November 2022 Current Affairs in Hindi for Exams: तारीखवार दैनिक करेंट अफेयर्स 2022 के इस क्रम में यहाँ हम 03 नवम्बर 2022 की महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स व घटित प्रमुख मुद्दे को बतायेंगे.

03 नवम्बर 2022 करेंट अफेयर्स में निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों को हम चर्चा करेंगे –

  1. ‘India Chem 2022’ सम्मेलन
  2. राष्ट्रीय एकता दिवस 2022
  3. रंजनगांव के बारे में जहां ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC)
  4. मानगढ़ धाम राष्ट्रीय स्मारक घोषित
  5. लक्ष्मी भंडार योजना को मिला स्कॉच पुरस्कार

03 November 2022 Current Affairs in Hindi

चलिए चर्चा करते हैं 03 नवम्बर के उपरोक्त करेंट अफेयर्स के बारे में.

1. ‘India Chem 2022’ सम्मेलन

हाल ही में ‘India Chem 2022’ सम्मलेन नई दिल्ली में आयोजित हुई. इसका उद्घाटन केन्द्रीय रसायन और खाद्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया. India Chem 2022 का थीम ‘Vision 2030: Chemicals and Petrochemicals Build India’ था.

आपको यह जानना चाहिए भारत की रसायन निर्यात 29,296 मिलियन अमरीकी डालर के स्तर पर हो चुका है.

2. राष्ट्रीय एकता दिवस 2022

राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. पटेल जी स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री थे. 550 से अधिक रियासतों के भारत में विलय का इनका सर्वाधिक योगदान रहा है.

इन्ही कारणों से सरदार पटेल को ‘भारत के लौह पुरुष’ के नाम से भी जाना जाता है.

3. रंजनगांव में EMC की स्थापना

हाल ही में रंजनगाँव नामक स्थान पर ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) की स्थापना हुई है. यह महाराष्ट्र राज्य में स्थित है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापना की गयी है. अभी तक नोएडा, कर्नाटक, तिरुपति और तमिलनाडु में EMC है.

4. मानगढ़ धाम राष्ट्रीय स्मारक घोषित

हाल ही में मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित की गयी है.

राजस्थान के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया.

मानगढ़ धाम राजस्थान में स्थित है.

5. स्कॉच पुरस्कार 2022

हाल ही में पश्चिम बंगाल की एक महत्वपूर्ण योजना ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को केन्द्रीय महिला व बाल विकास द्वारा स्कॉच पुरस्कार प्रदान किया गया है. लक्ष्मी भंडार योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल है.

इसे भी पढ़ें –

ऐसी ही रोचक करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, नोट्स और अध्ययन सामग्री के लिए के लिए हमारे साथ बने रहें. नीचे दिए हमारे whatsapp ग्रुप व टेलीग्राम लिंक से हमसें जुड़ सकते हैं.





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *