04 नवम्बर 2022 की दैनिक करेंट अफेयर्स

04 November 2022 Current Affairs in Hindi for Exams: तारीखवार दैनिक करेंट अफेयर्स 2022 के इस क्रम में यहाँ हम 04 नवम्बर 2022 की महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स व घटित प्रमुख मुद्दे को बता रहे हैं.

आज की करेंट अफेयर्स में निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों को हम चर्चा करेंगे –

  1. पैरामिलिट्री फोर्स में दो महिला अधिकारियों को मिली आईजी रैंक में पदोन्नति
  2. टाटा स्टील कम्पनी को भारत का पहला रेस्पोंसिबल स्टील सर्टिफिकेशन मिला
  3. पद्मभूषण धारी इला भट्ट का निधन
  4. रक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन विजिलेंट स्टॉर्म’ का आयोजन
  5. टीपी राजीवन का निधन

04 November 2022 Current Affairs in Hindi

चलिए चर्चा करते हैं 04 नवम्बर के उपरोक्त करेंट अफेयर्स के बारे में.

1. पैरामिलिट्री फोर्स में दो महिला अधिकारियों को मिली आईजी रैंक में पदोन्नति

हाल ही में पैरामिलिट्री फोर्स में दो महिला अधिकारियों को महानिरीक्षक (आईजी) रैंक में पदोन्नति मिली है. इन दो अधिकारीयों का नाम सीमा धुंडिया और एनी अब्राहम है. ये दोनों केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अपनी सेवा दे रही है.

यह पहली बार होगा जब किसी अर्धसैनिक बल कोई महिला अधिकारी महानिरीक्षक पद पर पदोन्नत हुई हो.

2. टाटा स्टील कम्पनी को भारत का पहला रेस्पोंसिबल स्टील सर्टिफिकेशन मिला

जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील ने अपनी तीन महत्वपूर्ण उत्पादन के लिए भारत का पहला रेस्पोंसिबल स्टील सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है. ये तीन उत्पादन क्षेत्र हैं – स्टील वर्क्स, ट्यूब डिवीजन और कोल्ड रोलिंग.

इसी के साथ ही टाटा कंपनी खाड़ी उत्पादक साइटों के ग्रुप में शामिल हो चुका है.

3. पद्मभूषण धारी इला भट्ट का निधन

हाल ही में पद्मभूषण प्राप्तकर्ता इलाबेन भट्ट का निधन हो गया है. ये प्रसिद्द शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता रही हैं. सेल्फ एम्प्लोयेड विमेंस एसोसिएशन (SEWA) की स्थापना कर अपनी सामाजिक कार्य क्षेत्र में सहयोग प्रदान की थी.

इलाबेन भट्ट की SEWA संस्थान भारत की अनेक राज्यों के साथ-साथ- पड़ोसी देशों में भी व्याप्त है. इस संस्था में 20 लाख से अधिक महिला कार्यकर्त्ता कार्यरत हैं.

4. रक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन विजिलेंट स्टॉर्म’ का आयोजन

ऑपरेशन विजिलेंस स्टॉर्म एक रक्षा अभ्यास है जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हर साल आयोजित किया जाता है.

इस अभ्यास में दोनों देशों ने अपने-अपने युद्धक और लड़ाकू विमान शामिल कर युद्ध अभ्यास किये.

संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच रक्षा क्षेत्र में भागीदार बनने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल है.

5. टीपी राजीवन का निधन

हाल ही में प्रसिद्द लेखक, कवी और उपन्यासकार टीपी राजीवन का निधन हो गया. इनके मलयालम और अंग्रेजी भाषाओँ में कई रचनाएँ हैं.

इन्हें केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें –

▶ Latest Daily Current Affairs in Hindi for Competitive Exams

03 नवम्बर 2022 की महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स व मुद्दे

ऐसी ही रोचक करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, नोट्स और अध्ययन सामग्री के लिए के लिए हमारे साथ बने रहें. नीचे दिए हमारे whatsapp ग्रुप व टेलीग्राम लिंक से हमसें जुड़ सकते हैं.





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *