8 November 2022 Current Affairs: आज की प्रमुख करंट अफेयर्स हिन्दी में पढ़ें

8 November 2022 Current Affairs in Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकने वाले 8 नवम्बर 2022 की करेंट अफेयर्स यहाँ बता रहे हैं.

आज की प्रमुख समसामयिक घटनाएँ नीचे दिए गए सूची में देखें –

8 November 2022 Current Affairs in Hindi

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

प्रति वर्ष 07 नवम्बर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है. कैंसर बीमारी को लेकर शिक्षा और जागरूकता विकसित करना उद्देश्य है.

ध्यान रहें कि “विश्व कैंसर दिवस” प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है.

सम्बंधित जानकारी –

  • कैंसर के अध्ययन को ऑन्कोलॉजी कहते है.
  • ल्यूकेमिया सम्बंधित है – ब्लड कैंसर से
  • थायराइड कैंसर के उपचार में I-131 का उपयोग होता है.

दुनिया की पहली वैदिक घड़ी की आधारशिला

06 नवम्बर, 2022 को उज्जैन में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी की आधारशिला रखी गयी है. विदित हो कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का शुभारम्भ किये थे.

EWS को 10 प्रतिशत आरक्षण वैध

07 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसले में EWS वर्ग को मिल रहे 10 प्रतिशत आरक्षण को वैध माना है.

103वाँ संविधान संसोधन 2019 को चुनौती दिए गए याचिका का निपटारा करते हुए कोर्ट ने इसे सही ठहराया.

सम्बंधित जानकारी –

  • 104वां संविधान संसोधन अधिनियम 2019 सम्बंधित है – एंग्लो इंडियन का कोटा समाप्त  व एससी , एसटी के सीटो का आरक्षण 10 वर्ष के लिए आगे बढाया गया
  • इंदिर साहनी बनाम भारत संघ वाद  वर्ष 1992 का  मामला है.

वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022

वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022 लन्दन में आयोजित किया जायेगा. इसमें भारत अपनी ट्रेवल क्षेत्र से सम्बंधित झलक की प्रस्तुति देगा. भारत के पर्यटन प्रस्तुतियों को दुनिया के समक्ष लाने का यह अच्छा अवसर है.

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) का नया अध्यक्ष

हाल में भारत सरकार के संस्कृति विभाग ने एक अधिसूचना के माध्यम से किशोर कुमार बासा को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. ये तीन वर्ष तक इस पद पर बने रहेंगे.

वर्तमान में श्री किशोर कुमार कई उच्च पदों पर सुशोभित है. श्री राम भंज देव विश्विद्यालय के कुलपति, मानवविज्ञानी अकादमी (INCAA) और भारतीय राष्ट्रीय परिसंघ के अध्यक्ष भी हैं.

इसे भी पढ़ें – तारीखवार लेटेस्ट दैनिक करेंट अफेयर्स

उपरोक्त लेख 8 November 2022 Current Affairs in Hindi का है. ऐसी ही डेली करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान, नोट्स आदि पाने के लिए हमसे whatsapp, टेलीग्राम, ईमेल पर जुड़े रहें.





Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *